लखनऊ। केजीएमयू के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट को 2017 के डॉ. बीसी रॉय राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चुना गया है। यह अवार्ड उन्हें प्रतिष्ठित चिकित्सा शिक्षक के लिए दिया जा रहा है। इस बात की घोषणा मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की अध्यक्ष डॉ. जयश्री मेहता ने डॉ. भट्ट को भेजे गये पत्र में की गई है। डॉ. भट्ट ने रेडियोथेरेपी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। डॉ. भट्ट को पिछले साल ही केजीएमयू का कुलपति बनाया गया है।