लखनऊ। मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए बलरामपुर अस्पताल में जल्द ही 16 बेड का एक नया आईसीयू तैयार किया जाएगा। इसके लिए शासन से अनुमति भी मिल गई है। अब इंतजार है तो सिर्फ स्टाफ और उपकरण का, इसकी व्यवस्था होते ही मरीजों का इलाज शुरू कर दिया जाएगा। यह जानकारी मंगलवार को निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने दी है।
तीमारदारों को मुफ्त भोजन
यही नहीं बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. ऋषि सक्सेना ने बताया कि 15 अगस्त से बलरामपुर अस्पताल में विजय श्री फाउण्डेशन की ओर से प्रसादम सेवा का शुभारंभ किया जाएगा। मरीज के तीमारदारों को इसमें मुफ्त भोजन की व्यवस्था की गई है। संस्था की ओर से केजीएमयू में भी प्रसादम सेवा चलाई जा रही है।
हाई क्वालिटी पोर्टेबिल डिजिटल एक्स-रे मशीन
बलरामपुर अस्पताल में वृद्धजनों के लिए ओपीडी और वार्ड खुला है। इसमें 60 साल की उम्र से अधिक लोगों को इलाज देने की सारी सुविधा मुहैया कराई गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा हृदय रोग विभाग को नये वातानुकूलित सुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक में शिफ्ट कर दिया गया है। हाई क्वालिटी पोर्टेबिल डिजिटल एक्स-रे मशीन भी बलरामुपर अस्पताल में लगाई गई है। उनका दावा है कि ऐसी मशीन लखनऊ में कहीं और नहीं है। इसकी खासियत यह है कि इस मशीन से पैनड्राइव में एक्स-रे लेकर डॉक्टर के पास पहुंच जाता है। यह मशीन 24 घंटे इमरजेंसी में उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही अस्पताल में एमआरआई मशीन भी लगने वाली है।