लखनऊ। वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन घंटाघर, हुसैनाबाद में रविवार को सुबह 6.00 बजे किया गया। यह शिविर जिलाधिकारी के निर्देश पर आयोजित की गई थी। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीके बाजपेई ने किया।
332 मरीजों का उपचार
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए सीएमओ प्रवक्ता डॉ. एसके सक्सेना ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में ईसीजी, ब्लड शुगर तथा ब्लड प्रेशर की निशुल्क जांच की सुविधा प्रदान की गई। बलरामपुर चिकित्सालय के ईसीजी टेक्नीशियन अनिल कुमार कश्यप ने कुल 54 मरीजों की ईसीजी जांच की। शिविर में कुल 332 मरीजों का उपचार किया गया तथा 123 मरीजों ने अपनी ब्लड शुगर की जांच कराई।
यह भी किया गया
शिविर में समाज कल्याण विभाग की ओर से भी एक शिविर लगाया गया था जिसमें वृद्धावस्था पेंशन प्रपत्र भरने के विषय में जानकारी दी जा रही थी तथा इच्छुक लोगों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा था। शिविर में एनसीडी सेल से डॉक्टर यदु तथा जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी योगेश रघुवंशी भी उपस्थित थे।
ये डॉक्टर थे मौजूद
शिविर में बलरामपुर चिकित्सालय के फिजीशियन डॉ. आरएम त्रिपाठी, आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अजय यादव, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवा सदन की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अन्दलीब रिजवी, नगरीय प्रा. स्वास्थ्य केंद्र हुसैनाबाद की प्रभारी डॉक्टर फातिमा, सज्जाद बाग से डॉक्टर प्रकाश राजपूत, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर संजय कुमार दुबे, आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. राकेश कुमार वर्मा ने विभिन्न प्रकार के मरीजों को देखकर उपचार किया तथा निशुल्क दवाओं का वितरण किया।