लखनऊ। बाराबंकी में एक झोलाछाप डॉक्टर के ईलाज करने से एक किसान की मौत हो गई। किसान की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं मौत की सूचना मिलते ही डॉक्टर अपनी क्लीनिक बंद कर मौका पाकर फरार हो गया।
यह हुआ था
कस्बा जैदपुर के मोहल्ला अली अकबर कटरा निवासी किसान 38 साल के जगदीश रावत की शुक्रवार की दोपहर तबीयत खराब हो गई। परिजन लेकर पास के ही डॉ. बंगाली के दवाखाने पर पहुंचे। डॉक्टर ने इलाज शुरू किया। डाक्टर ने उसे कुछ देर बाद घर वापस कर दिया। घर पहुंचते ही जगदीश की तबीयत फिर खराब हो गई। घर वाले फिर डॉक्टर को बुलाने पहुंचे लेकिन डॉक्टर नहीं आए और एक सीरप पिलाने के लिए दे दिया। सीरप पीते ही जगदीश को खून की पलटी हो गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
झोलाछाप डॉक्टर फरार
जगदीश की मौत पर परिजनों ने हंगामा शुरू हो गया। परिजन डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए क्लीनिक पहुंचे। उधर, मौत की सूचना पाते ही डाक्टर क्लीनिक बन्द कर फरार हो गया।