लखनऊ| अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2018 के अवसर पर राजधानी के 10 पार्को में बड़े स्तर पर योग प्रदर्शन किया जाएगा। आज जनपद स्थित सभागार में प्रस्तावित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आयुष विभाग के सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि बड़े स्तर पर योग प्रदर्शन में पतंजलि योगपीठ के 150 गायत्री परिवार के 150 यूपी नेचुरोपैथी एंड टीचर एसोसिएशन के 200 भारतीय योग संस्थान के 50 तत्वों की जानकारी 73 प्रतिभाशाली शामिल होंगे। लगभग इसके साथ ही लगभग 50 गणमान्य नागरिक एवं ऑफिसर प्रतिभाग करेंगे।
परिवहन विभाग से बसों की व्यवस्था
मेश्राम ने बताया कि प्रतिभागियों के लिए परिवहन विभाग से बसों की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ-साथ NCC में सीआरपीएफ जवान भी योग दिवस में भाग करेंगे। उन्होंने बताया कि इस योग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कल सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक राजभवन में अभ्यास कार्यक्रम रखा गया है। बैठक में विशेष सचिव आयुष सोवरन सिंह जिलाधिकारी के प्रतिनिधि इंडियन ट्रांस गोमती नगर आयुक्त लखनऊ उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण एसएससी सीपीओ खादी ग्राम उद्योग तथा राज्य परिवहन निगम के प्रतिनिधियों के साथ साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हुऐ।
ये किए गए नामित
इस पार्कों में डॉक्टर राम मनोहर लोहिया पार्क गोमती नगर, योग प्रशिक्षक राम किशोर तथा नोडल अधिकारी संतोष कुमार स्वर्ण जयंती पार्क इंदिरा नगर में योग प्रशिक्षण प्रियंजलि पान्डे तथा नोडल अधिकारी डॉक्टर अरविंद वर्मा अरविंदो पार्क इंदिरा नगर में योग प्रशिक्षण विजय प्रकाश तथा नोडल अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी वर्मा अर्जुन पार्क जानकीपुरम में योग प्रशिक्षण प्रशांत शर्मा नोडल अधिकारी डॉक्टर राजेश त्रिपाठी शास्त्री पार्क निराला नगर में योग प्रशिक्षण सुनील कुमार मंडल अधिकारी डॉक्टर विक्रम अग्रवाल जनेश्वर मिश्र पार्क गोमतीनगर में योग प्रशिक्षण रजनीश कुमार नोडल अधिकारी डॉ वीके श्रीवास्तव प्रियदर्शनी पार्क केशव नगर में योग प्रशिक्षण सुनील मिश्रा तथा नोडल अधिकारी डॉ विमलेश कुमार पुलिया सीतापुर रोड मंडी के सामने वाले पार्क में योग प्रशिक्षण योगेंद्र साहू नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार गुलाब वाटिका संगम चौराहा अलीगंज में योग प्रशिक्षण विदिशा सुखमणि नोडल अधिकारी डॉ सिंह एवं ग्रीन पार्क विपुल खंड गोमती नगर में योग प्रशिक्षण प्रशांत शुक्ला नोडल अधिकारी डॉ प्रेमचंद्र मौर्य नामित किए गए हैं।