लखनऊ। पत्रकारों द्वारा काकोरी सीएचसी में मौजूद खामियां, मरीजों से अभद्रता और लापरवाही का समाचार प्रकाशित करने से काकोरी सीएचसी की अधीक्षिका बौखला गई। नाराज अधीक्षिका ने आनन-फानन में सीएचसी के दीवारों पर नोटिस चस्पा कर दिया है। इस नोटिस में साफ तौर पर लिखा गया है कि फालतू व्यक्ति, संवाद सूत्र, रिपोर्टर एवं पत्रकारों का बिना अधीक्षक अनुमति के चिकित्सालय परिसर में प्रवेश वर्जित है।
चस्पा है नोटिस
अब पत्रकारों को सीएचसी और पीएचसी में जाने से पहले अस्पताल अधीक्षक से पूछना होगा। यह बात हम नहीं बल्कि काकोरी में स्थित सीएचसी में जगह-जगह लगे नोटिस पर आपको खुद ब खुद नजर आ जाएगा। सूत्रों की मानें तो महिला डॉक्टर अफसर यहां करीब तीन से चार घंटे की देरी से आती हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री की करीबी भी बताई जा रही हैं।
निलंबित करने की मांग
पत्रकारों पर प्रतिबंध के बाद मामला तूल पकड़ लिया। रविवार को काकोरी प्रधान संघ अध्यक्ष टीबी सिंह ने इस मामले को लेकर सीएचसी अधीक्षिका को निलंबित करने की मांग उठाई है।