स्वास्थ्य अधिकारियों ने किया अमवा मुर्तजापुर, नगराम गांव का दौरा, शिविर में 87 मरीजों को जांचा
लखनऊ। बच्चों की मौत के बाद ग्राम अमवा मुर्तजापुर, नगराम, विकासखंड मोहनलालगंज में स्वास्थ्य अधिकारियों ने दौरा किया। इस दौरान यहां स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक अस्थाई दो बिस्तर वाला अस्पताल खोल दिया गया है। बताया गया है कि यह चिकित्सालय 24 घंटे काम करेगा। यही नही यहां पर 24 घंटे एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। टीम ने रविवार को ग्राम अमवा मुर्तजापुर का दौरा किया। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर में 87 मरीज देखे गए। 11 मरीजों की मलेरिया की जांच के लिए स्लाइड्स बनाई गई। एंटीलार्वा तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। गांव के सभी घरों में क्लोरीन की गोलियों का वितरण किया गया तथा 106 ओआरएस पैकेट वितरित किए गए।
केजीएमयू चिकित्सालय को पत्र
रविवार को इस ग्राम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीके बाजपेई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगराम तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गठित विशेष टीम ने दौरा किया तथा मृतकों के परिवारजनों से भी बातचीत की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक केजीएमयू चिकित्सालय को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि वह तुरंत एक टीम का गठन कर इस गांव का भ्रमण कराएं, जिससे कि यह पता चल सके कि 4 बच्चों तथा 1 व्यस्क की मृत्यु का कारण क्या है।
इन्होंने किया दौरा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गठित टीम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर संजय कुमार, डॉक्टर केपी त्रिपाठी प्रभारी वेक्टर बार्न डिसीज, डॉ. सुरभि त्रिपाठी SMO, NPSP तथा डॉ. विकासेन्दु अग्रवाल, संयुक्त निदेशक, संचारी रोग, स्वास्थ्य भवन, डॉ. प्रिया बेंजवाल, पीडीमियोलाजिस्ट शामिल है। राज्य स्तरीय टीम ने भी आज इस ग्राम का दौरा किया। इस टीम में राज्य एपीडीमियोलाजिस्ट राजेश सिंह एंटमालॉजिस्ट डॉ. विपिन, राज्य पशु चिकित्सा सलाहकार तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से रोमी सिंह राणा, माइक्रोबायोलॉजिस्ट भी शामिल थे।
यह था मामला
नगराम थाना क्षेत्र के अमवा मुर्तजापुर में एक हफ्ते में एक युवक सहित चार बच्चों की मौत उल्टी-दस्त आने के बाद हो गई थी। विशेषज्ञों ने बताया कि सभी मौत महज उल्टियां दस्त आने के आधे घंटे बाद हो गई।
इनकी हुई मौत
अनजान बीमारी प्रकोप के चलते गांव के दीपांशू 4 वर्ष, सोनी 2 वर्ष, रेशमा डेढ़ वर्ष, सुजान 14 वर्ष और मोहम्मद इस्लाम 30 वर्ष की मौत हुई है। इस अनजान बीमारी का पता अभी तक नहीं चल पाया है। हालांकि चिकित्सीय सेवाएं जरूर बढा दी गयी हैं। वहीं सीएमओ ने जांच रिपोर्ट आने के बाद ही किसी भी बात की पुष्टि होने की बात कही है।