लखनऊ। केजीएमयू में कर्मचारी और डॉक्टर के आपसी झगड़े ने आखिरकार एक मासूम सहित दो की जिंदगी छीन ली। यहां तीमारदार मरीजों का इलाज कराने के लिए भटक रहा है। तो कोई रोते हुए बाहर की ओर आ रहा है। यहां मरीज जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। अब केजीएमयू प्रशासन इन मौतों का जिम्मेदार किसे मानेगा। केजीएमयू प्रशासन जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं करता है तो शायद इनके आपस की लड़ाई में अभी और मौतें होनी बाकी है।
दो की मौत
यहां अयोध्या से इलाज के लिए आई 13 माह की मासूम बच्ची की इलाज ना होने से मौत हो गई। बता दें कि डाक्टर्स और कर्मचारियों के बीच हुए बवाल में हॉस्पिटल में ओपीडी सहित इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरह से ठप कर दी गई हैं। इसी बीच मासूम लाविका को ऑक्सीजन की जरूरत थी मगर हास्पिटल में ऑक्सीजन न मिलने से बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची को बचाने के लिए प्राइवेट एम्बुलेंस के ड्राइवर ने खुद का ऑक्सीजन सिलेंडर ता दिया लेकिन बहुत देर हो चुकी थी। वहीं खुसाल गंज से इलाज कराने आए सैफुद्दीन नाम के एक व्यक्ति का इलाज न होने से मौत हो गई।