लखनऊ। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चन्द्रावल की प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. बबीता केन ने बुधवार को सरोजनीनगर के कैथी गांव में आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन आयुष विभाग की आयुष आपके द्वार योजना के तहत किया गया। इसका शुभारम्भ ग्राम प्रधान रामशंकर और चन्द्रावल पूर्व प्रधान सर्वेश कुमार ने किया।
नि:शुल्क दवाएं वितरित
यहां शिविर में 74 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं वितरित की गई। शिविर में मौजूद ग्रामवासियों को डा. केन ने घरेलू औषधियों की विभिन्न रोगों के उपयोगिता के बारे में बताया। इसके अलावा उन्होंने महिलाओं में होने वाले रोगों जैसे खून की कमी, प्रदर, मासिक धर्म व विकृति आदि रोगों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।