लखनऊ। ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी में शनिवार दोपहर एक महिला तीमारदार ने डॉक्टर से हाथापाई करते हुए डॉक्टर का कॉलर पकड़ लिया। महिला ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस मामले की जानकारी ट्रामा सेंटर प्रभारी को हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।
हुसैनगंज की रहने वाली रूबी के सिर और पैर में चोट आई थी। उसकी बेटी तरन्नुम मेंहदी अपनी मां का इलाज कराने के लिए ट्रॉमा सेंटर पहुंची थी। तरन्नुम ने आरोप लगाया है कि ट्रामा की इमरजेंसी में इलाज के लिए करीब 15 मिनट तक इंतजार करती रही लेकिन कोई भी डॉक्टर नहीं आया।
इन्होंने यह कहा
इधर इमरजेंसी में मौजूद सर्जरी वार्ड के डॉक्टर ने बताया कि इमरजेंसी में मरीजों की भीड़ बहुत अधिक थी। सभी मरीजों का इलाज किया जा रहा था। इस बीच तीमारदार तरन्नुम डॉक्टर व अन्य स्टॉफ को गलियां देने लगीं जब उनको समझाने की कोशिश की गई तो वे उनसे ही भिड़ गई। गालियां देते हुए कॉलर भी पकड़ लिया।
माफीनामा लिखवाया
ट्रामा प्रभारी संदीप तिवारी ने बताया कि मौके पर पुलिस और गार्ड की मदद से बीच-बचाव कराया गया। मरीज का इलाज भी समुचित रूप से किया गया। घटना से आहत जूनियर डॉक्टर महिला के खिलाफ एफआईआर की मांग कर रहे थे। महिला के गलती मान लेने पर उससे माफीनामा लिखवाकर मामले को शांत कराया गया।