लखनऊ। राजकीय नर्सेस संघ उत्तर प्रदेश ने छत्तीसगढ़ में मांगों को लेकर आंदोलन कर रही नर्सेस को जेल में बंद करने को लेकर नाराजगी जताई है। छत्तीसगढ़ सरकार के इस दुर्भाग्यपूर्ण रवैये को लेकर पूरे देश के नर्सेस में आक्रोश व्याप्त है।
केंद्र के बराबर वेतनमान व भत्ते दिये जाने की मांग
यदि छत्तीसगढ़ सरकार जल्द से जल्द बिना शर्त नर्सेस को रिहाई नहीं करती एवं उनकी जायज मांगें पूर्ण नहीं करती है, तो मजबूर होकर उत्तर प्रदेश के साथ ही देश की समस्त नर्सेस हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ सरकार व भारत सरकार की होगी। नर्सेस केंद्र के बराबर वेतनमान व भत्ते दिये जाने की मांग कर रही थीं। उत्तर प्र्रदेश संघ ने छत्तीसगढ़ सरकार एवं भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिस देश में एक टैक्स हो सकता है तो एक वेतनमान व भत्ते क्यों नहीं। यह जानकारी राजकीय नर्सेस सघं उत्तर प्रदेश के महामंत्री अशोक कुमार ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।