लखनऊ। बीमारी के संक्रमण से बचने के लिए हाथ की स्वच्छता का बहुत बड़ा महत्व है। 5 मई को दुनिया भर में विश्व हाथ स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। विभिन्न अध्ययनों में पाया गया है की अस्पताल में पर्याप्त हाथ न धोने के कारण रोगी को अस्पताल में लम्बे समय रहना पड़ता है।
जिससे उपचार की लागत बढ़ जाती है, साथ ही विकृति मृत्यु दर और बहु-दवा प्रतिरोधी, एमडीआर, रोगजनक संक्रमण में वृद्धि हुई है। यह कहना है केजीएमयू के माइक्रोवॉयोलॉजी विभाग की असिसटेंट प्रोफेसर डा.शीतल वर्मा का।
25 मरीजों में से 1 प्रभावित
स्वास्थ्य देखभाल से जुड़े संक्रमण मरीजों, सरकारों, बीमा कंपनियों और नियामक निकायों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। नए सीडीसी आंकड़ों के मुताबिक अस्पताल में भर्ती २५ रोगियों में से लगभग एक मरीज अस्पताल में देखभाल के दौरान स्वास्थ्य देखभाल से जुड़े संक्रमण से ग्रसित हो जाता है। जिसमें सालाना ७२२००० संक्रमण शामिल होते हैं। इनमें से ७५००० रोगी अपने संक्रमण से मर जाते हैं। अधिकांश रोगाणु जो स्वास्थ्य देखभाल में गंभीर संक्रमण का कारण बनते हैं, वे लोगों के कार्यों से फैलते हैं। संक्रमण को रोकने के लिए हाथ स्वच्छता एक शानदार तरीका है। हालांकि अध्ययनों से पता चलता है कि औसतन हेल्थकेयर प्रदाता अपने हाथों को आधे से भी कम समय तक साफ करते हैं। यह स्वास्थ्य देखभाल से जुड़े संक्रमणों के प्रसार में योगदान देता है जो किसी भी दिन अस्पताल में इलाज के लिए आये लगभग २५ के मरीजों में से १ को प्रभावित करता है। प्रत्येक रोगी को संक्रमण होने का खतरा होता है जबकि उनका इलाज किसी और के लिए किया जा रहा है।
हाथ धुलना जरूरी है
विश्व स्वास्थ संगठन के मुताबिक चिकित्सक या किसी भी हेल्थकेयर प्रदाता को रोगी संपर्क से पहले, असंतोष कार्य करने से पहले, शारीरिक द्रव एक्सपोजर के बाद , रोगी संपर्क के बाद तथा रोगी परिवेश के बाद हाथ धुलना जरूरी है। हालांकि प्रत्यक्ष रोगी संपर्क ही एकमात्र तरीका नहीं है हेल्थकेयर प्रदाता रोगी पर्यावरण में प्रदूषित सतहों को छूकर और नर्सों के स्टेशन पर प्रदूषित चार्ट को छूकर अपने हाथों पर बैक्टीरिया प्राप्त कर सकते हैं। मरीजों की संख्या और देखभाल की तीव्रता के आधार पर हेल्थकेयर प्रदाताओं को अपने हाथों को १२ घंटे की शिफ्ट प्रति १०० गुना साफ करने की आवश्यकता हो सकती है। अल्कोहल आधारित सेनेटिजऱ हाथों को साफ करने का पसंदीदा तरीका है। मरीजों और उनके परिजन अक्सर अपने हाथों की सफाई करके खुद को बचा सकते हैं।