नई दिल्ली। भारतीय मूल के आथोर्पेडिक सर्जन एवं स्टेम सेल वैज्ञानिक प्रो. डॉ. ए. ए. शेट्टी को ब्रिटिश संसद में वर्ष 2018 के लिए भारत गौरव लाइफ अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्टेम सेल तथा रिजनरेटिव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रो. शेट्टी के महत्वपूर्ण योगदान के लिए यह पुरस्कार उन्हें ब्रिटिश संसद के सदन हाउस आफ कामंस के हाल में आयोजित समारोह में हाउस आफ लार्डस की सदस्य तथा पूर्व मंत्री बारोनेस संदीप वर्मा और ब्रिटेन में भारतीय उप उच्चायुक्त दिनेश पटनायक ने प्रदान किया।
समारोह में फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर, रीच स्पोट्र्स सिमरू के निदेशक राबर्ट जी डेविसए इंडो कनाडियंस नेशनल एलायंस के अध्यक्ष डा. आजाद कुमार कौशिक एवं संस्कृति युवा संस्थान के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा भी मौजूद थे।
यह पुरस्कार संस्कृति युवा संस्था की ओर से भारत की उन हस्तियों को दिया जाता है जिन्होंने अपने काम से दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। प्रो. शेट्टी को छठा भारत गौरव लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया।