International Breast Cancer Awareness Month: स्तन कैंसर की जल्द पहचान जरूरी है. इससे होनी वाली मृत्यु दर को कम करना ही हमारा मकसद होना चाहिए. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जनअभियान भी चलाया जाएगा. फार्मासिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. सुनील यादव ने ये जानकारी अंतर्राष्ट्रीय स्तन कैंसर जागरूकता माह के तहत आयोजित कार्यक्रम में दी. मैक्स अस्पताल में खुशी फाउंडेशन, फार्मासिस्ट फेडरेशन और मैक्स अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
कैंसर रोगी को भावनात्मक और सामाजिक सहयोग जरूरी
सेमिनार में मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा कि स्तन कैंसर (Breast Cancer Awareness) के प्रति सामाजिक जागरूकता की जरूरत है. किसी भी कैंसर के रोगी को अकेले नहीं छोड़ना चाहिए. उन्हें भावनात्मक एवं सामाजिक सहयोग भी देना चाहिए. खुशी फाउंडेशन से ऋचा द्विवेदी ने बताया कि आजकल की दिनचर्या के लिहाज से स्तन स्वास्थ्य संवर्धन, शीघ्र पहचान, समय पर निदान और उपचार में व्यवस्थित सुधार की आवश्यकता है. बढ़ती जागरूकता और उपचार में प्रगति के साथ कई महिलाएं निदान के बाद लंबी और स्वस्थ ज़िंदगी जी रही हैं.
महिलाओं में सबसे आम है स्तन कैंसर
डॉ. विनीता द्विवेदी बताया कि स्तन कैंसर दुनिया भर में महिलाओं में होने वाला सबसे आम प्रकार का कैंसर है. पिछले कुछ दशकों में जीवित रहने की दर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, लेकिन यह लड़ाई अभी भी खत्म नहीं हुई है. वास्तविकता यह है कि जीवन बचाने के लिए समय रहते स्तन कैंसर का पता लगाना ही सबसे महत्वपूर्ण है. खुशी फॉउंडेशन की तरफ से नीलम पांडेय एवं जया तिवारी ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया. कार्यक्रम में आकाशवाणी लखनऊ की सुमोना एस पांडेय और आयुष मिशन के अरविंद शर्मा भी मौजूद थे.
स्तन कैंसर की समय पर पहचान जरूरी
मैक्स हॉस्पिटल से डॉ. आलोक गुप्ता, डॉ. फराह, डॉ. अवधेश द्विवेदी ने ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस (Breast Cancer Awareness) व बचाव की जानकारी दी. डॉ. वरिजा सेठ, डॉ. सुमित सेठ, डॉ. संदीप शुक्ला, डॉ. शिवजी कुशवाहा ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम के दौरान ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस क्विज़ का भी आयोजन किया गया. मैक्स अस्पताल के रुचिर शुक्ला ने बताया कि आजकल की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी एवं लोगों को फिट रखने के लिए मैक्स अस्पताल एवं खुशी फॉउंडेशन प्रदेश के अन्य शहरों में भी सेमिनार का आयोजन करेगा. सेमिनार में पीहू द्विवेदी, गार्गी द्विवेदी, आदिश्री सिंह ने मनमोहक नृत्य पेश किया.
सेमिनार में इनका रहा सहयोग
संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ से अर्चना शर्मा, भावना भट्ट, मीना सिंह, आसमा बानो, अनामिका शुक्ला और डॉ. अरविंद पांडेय भी भी मौजूद थे. खुशी फॉउंडेशन से एसएन लाल, डॉ. आलोक गुप्ता, दीपांशु, रमेश कुमार, फार्मासिस्ट फेडरेशन से महामंत्री अशोक कुमार, उपाध्यक्ष शिव करन यादव, रजनीश पांडेय, देवेंद्र कुमार, अजीत, रजनीश यादव, अंबरीष, राजनाथ , रहमान, आदेश कृष्ण, डॉ. महेश प्रसाद भी मौजूद थे.