लखनऊ। टीबी से पीडि़त मरीजों को लेकर सरकार ने बड़ी पहल की है। अब उत्तर प्रदेश सरकार आर्थिक मदद करते हुए इलाज के लिए उनका बैंक खाता खुलवाएगी और वो भी जीरो बैलेंस पर। इस खाते में हर महीने 500 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।
जिनका बैंक अकाउंट नहीं उन्हें भी मदद
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार पहले से ही अर्थिक मदद दे रही है। ये वो मरीज हैं जिनके पास पहले से ही बैंक अकाउंट है उन्हें डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) के जरिये मदद दी जा रही है। अब सरकार की नई पहल के तहत जिनका बैंक अकाउंट नहीं है वह मदद से वंचित नहीं रहेंगे। सरकार ने जीरो बैलेंस पर अकाउंट खोलने का फैसला लिया है।
इंडियन पोस्टल बैंक से करार
निक्षय पोषण योजना के तहत इस साल यूपी सरकार ने करीब 74 करोड़ रुपये का वितरण मरीजों में किया है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने इंडियन पोस्टल बैंक से करार किया है। राज्य क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि कौशांबी व संभल को छोड़कर प्रदेश के बाकी सभी जिलों में बैंक की शाखाएं हैं जिनमें अकाउंट खोले जाएंगे।