लखनऊ। निपाह एक नई बीमारी है। इससे एशिया के 5 देश मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया, भारत, बांग्लादेश प्रभावित है। उक्त बातें थर्ड एसीपी इंडिया चैप्टर के तीसरे दिन बांग्लादेश के डॉक्टर एचएएम नजमुल हसन ने कही। वे निपाह वायरस के मैनेजमेंट की गाइडलाइंस के बारे में जानकारी दे रहे थे।
भारत और बांग्लादेश को एक गाइडलाइन बनानी चाहिए
उन्होंने कहा कि निपाह वायरस का सबसे पहले अटैक मलेशिया के एक गांव निपाह में 1998 में हुआ। जहां पर 265 लोग इससे प्रभावित हुए थे जिसमें से 105 लोगों की मौत हो गई थी। बांग्लादेश में निफा वायरस 2001 में सबसे पहले पाया गया। इससे 13 लोग प्रभावित हुए जिनमें 9 की मृत्यु हो गई। निपाह वायरस से प्रभावित 75 फीसदी लोगों की मौत हो जाती है। इसका कोई इलाज नही है। इसमें केवल सिम्पटम्स का ही उपचार किया जाता है। यह एक प्रकार के चमगादड़ों से फैलता है जो एक देश से दूसरे देश तक उड़कर जा सकते हंै। इसके प्रति जागरुकता ही बचाव है। निपाह, डेंगू, चिकनगुनिया आदि बीमारियों के लिए भारत और बांग्लादेश को मिलकर एक गाइडलाइन बनानी चाहिये।
ऑस्टियो अर्थराइटिस मरीजों में प्री मेच्योर डेथ का रिस्क
कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश से आये करीब 1150 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। सम्मेलन में केजीएमयू के गठिया रोग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर सिद्धार्थ कुमार दास ने ऑस्टियो अर्थराइटिस, डाइबिटीज एवं हार्ट की बीमारियों का एक-दूसरे के साथ संबंध पर चर्चा किया। उन्होंने बताया कि मधुमेह के 50 फीसदी मरीजों को एवं हार्ट डिजीज के 24 से 27 फीसदी मरीजों को ऑस्टियो अर्थराइटिस होती है। ऑस्टियो अर्थराइटिस के 24 से 25 फीसदी मरीजों में प्री मेच्योर डेथ का रिस्क होता है।
डॉक्टर ने यह बताया संबंध
ऑस्टियो अर्थराइटिस के मरीज ब्रिस्क वाकिंग नही कर सकते जबकि हार्ट और मधुमेह की दिक्कतों से बचने के लिए ब्रिस्क वेकिंग की जरूरत होती है। इसकी वजह से ऐसे मरीज जिनको हार्ट डिजीज या डायबिटीज के साथ ऑस्टियो अर्थराइटिस है तो उनमें मृत्यू का खतरा बढ़ जाता है। ऑस्टियो अर्थराइटिस में जिन नॉन स्टेरॉइडल एन्टी इन्फ्लामेट्री दवाओं को दिया जाता है ऐसी दवाओं से हार्ट की बीमारी ज्यादा होती है। इसलिए जिन मरीजों को ऑस्टियो अर्थराइटिस की बीमारी के साथ हार्ट की भी बीमारी है उनमें इन दवाओं को भी नही दिया जा सकता। इस प्रकार ये तीनों बीमारियों का आपस में एक गहरा सम्बन्ध है। ये एक दूसरे की उत्तरोत्तर होती है।