गोरखपुर। गोरखपुर के दक्षिणांचल में रहने वाली करीब आठ लाख की आबादी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी सौगात दी। उन्होंने बांसगांव के पाण्डेयपार में 50 बेड के अस्पताल का शिलान्यास किया। पांच एकड़ में बनने वाले अस्पताल के निर्माण की लागत करीब 14 करोड़ रुपये आएगी। शिलान्यास के दौरान प्रमुख सचिव स्वास्थ्य भी मौजूद रहे। दिसंबर में जिले के दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दक्षिणांचल में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी की जानकारी दी थी। सीएम ने तभी बांसगांव में 50 बेड के अस्पताल के निर्माण को स्वीकृति दी थी।
दो महीने में पूरी हुई प्रक्रिया
स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल के लिए जिला प्रशासन से 2.5 एकड़ जमीन की मांग की। प्रशासन ने पहले बांसगांव में थाने के पीछे पांच एकड़ जमीन का चयन किया। मातहतों ने बताया कि यह जमीन विवादित है। इसका मामला कोर्ट में लंबित है। इसके बाद एक बार फिर से जमीन तलाशने की कवायद हुई। यह कवायद पाण्डेयपार में नवनिर्मित आईटीआई के पास जाकर पूरी हुई। जमीन को स्वास्थ्य विभाग को ट्रांसफर कर दिया गया।
14 करोड़ की लागत से बनेगा अस्पताल
सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि यह अस्पताल 50 बेड का होगा। इसकी लागत करीब 14 करोड़ रुपये आएगी। इस अस्पताल में बच्चों व महिलाओं के इलाज के लिए विशेष इंतजाम होंगे। इसके अलावा सीएचसी की सभी सुविधाएं अस्पताल में मिलेंगी। इस अस्पताल में डॉक्टरों के लिए आवास की सुविधा होगी। साथ ही बांसगांव क्षेत्र में एम्बुलेंस संचालन का केन्द्र भी इसी अस्पताल में बनेगा।
बनेगा मिनी ट्रॉमा सेंटर
दक्षिणांचल की भौगोलिक स्थिति को देखतें हुए प्रस्तावित अस्पताल में अत्याधुनिक इमरजेंसी की सुविधा मौजूद होगी। इसके लिए भी प्रस्ताव बनाया जाएगा। यह मिनी ट्रॉमा सेंटर जैसा होगा।