लखनऊ। तृतीय अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस एवं जन स्वास्थ्य सप्ताह के अवसर पर रविवार को राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय तथा लायंस क्लब महानगर द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। यह स्वास्थ्य शिविर स्थानीय गढ़ी कनौरा मलिन बस्ती में लगाई गई थी। शिविर में 375 रोगियों की नि:शुल्क जांच व उपचार के साथ ही औषधियां भी वितरित की गईं।
सैनिटरी पैड्स वितरित
आयोजित शिविर में नि:शुल्क ब्लडप्रेशर व शुगर की जांच, नेत्र विशेषज्ञ द्वारा परामर्श एवं मोतियाबिंद की जांच के अलावा सामान्य रोगों, अस्थि रोगों एवं स्त्री रोगों का उपचार किया गया। लोगों को स्वास्थ्य रक्षण के सरल उपायों की जानकारी भी दी गई। स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं को स्वच्छता एवं सैनिटरी पैड्स के प्रयोग की सलाह देते हुए सैनिटरी पैड्स वितरित किये गए।
14 चिकित्सकों की टीम ने दीं सेवाएं
डॉक्टर एके दीक्षित, डॉक्टर रेखा बाजपेई एवं डॉक्टर नीरज बाजपेई के नेतृत्व में आयुर्वेद महाविद्यालय के 14 चिकित्सकों की टीम ने इस स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवाएं दीं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुदीप सहाय बेदार, स्थानीय सभासद रईस अहमद, लायन विशाल सिन्हा, लायन प्रदीप गुप्ता, लायन जी के नवरंग, मीना गुप्ता, लायन मधुप गुप्ता, लायन एमपी वैश्य एवं लायन जेबी जौहर सहित अनेक वरिष्ठ लायन पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।