लखनऊ। मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को मुफ्त उपचार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दो सौ से अधिक मरीजों को मुफ्त सलाह और दवा वितरित की गयी। शिविर अलीगंज में पुराना हनुमान मंदिर लगाया गया था। सनातन पर्व को सेवाभाव से जोडऩे की कोशिश के तहत शहर की युवा होमियोपैथिक डॉक्टर मणि श्रीवास्तव ने शिविर लगाया था।
इस अवसर पर बीएचयू के सर सुन्दरलाल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और प्रख्यात न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर विजय नाथ मिश्र ने उपस्थित होकर मरीजों को मुफ्त सलाह दी।