
टेंडर 31 मार्च को समाप्त
इस फर्म का टेंडर 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। शासन ने इसका नवीनीकरण करने से इंकार कर दिया है। इससे जिला अस्पताल समेत कई अस्पतालों के पंजीकरण काउंटर पर एक अप्रैल से ऑनलाइन पंजीकरण थम सकते हैं। इस बाबत महानिदेशक स्वास्थ्य की ओर से सीएमओ समेत अस्पतालों के अधीक्षकों को पत्र भेजा जा चुका है। इसमें कहा गया है कि इन कर्मचारियों की सेवा 31 मार्च के बाद समाप्त कर दी जाए।