लखनऊ। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन और इण्डियन कैंसर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर गुरुवार को नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आईएमए भवन में आयोजित किया गया था।
तम्बाकू एक जहर है
आईएमए अध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत ने कहा कि तम्बाकू एक जहर है। सिगरेट में 4000 हजार तरह के जहरीले रसायन पाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि धूम्रपान करने से मुंह, गला, जीभ, भोजन की नली, सांस की नली, पेट, आंत आदि को कैंसर हो सकता है। इसके अलावा शरीर में अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं।
तम्बाकू से करें तौबा
डॉ. सूर्यकांत ने कहा कि कैंसर से मरीजों को डरने की जरूरत नहीं है। सही समय पर सही इलाज करके ठीक हुआ जा सकता है। तम्बाकू से तौबा करके हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।
ये रहे मौजूद
इस दौरान शिविर में करीब 135 मरीजों की जांच की गई और दवा का वितरण भी किया गया। शिविर में हृदय रोग, कैंसर रोग, दमा, पीएफटी की जांच की गई। कार्यक्रम में डॉ. जेडी रावत, डॉ. शैलेंद्र यादव, डॉ. राकेश सिंह और डॉ. अर्चना मिश्रा आदि उपस्थित थे।