लखनऊ। विशाल खंड स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल में शनिवार को बाल महिला चिकित्सालय एन के रोड की टीम ने टीकाकरण किया। स्कूल में 713 छात्र तथा 563 छात्राओं सहित 1276 बच्चों को मिजिल्स रूबेला वैक्सीन का टीकाकरण किया गया। यहां टीकाकरण के लिए कुल 15 टीमें लगाई गई थी।
एमआर का टीका अवश्य लगवाएं
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने आशा प्रकट की है कि इसी प्रकार अन्य स्कूल भी अपने यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को एमआर अभियान के अंतर्गत टीकाकरण करवाएंगे। डब्ल्यूएचओ के एसआरसी डॉक्टर पुनीत मिश्रा ने सिटी मांटेसरी स्कूल गोमती नगर विस्तार शाखा में पेरेंट्स टीचर मीटिंग में भाग लिया और अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने 15 साल तक के बच्चों को एमआर का टीका अवश्य लगवाएं।
इतने बच्चों को लग चुका है टीका
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि अब तक लखनऊ में दो लाख से ज्यादा बच्चों को एमआर का टीका लगाया जा चुका है और अब तक किसी भी स्कूल से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि एमआर का पूरी तरह सुरक्षित है और उसको लगाने के बाद बच्चों में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती है। उन्होंने बताया कि 2 सप्ताह तक यह अभियान स्कूलों में चलेगा और उसके बाद समुदाय में टीके लगाए जाएंगे जिसके अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत घरों,
टीकाकरण सेशन पर यह टीका लगाया जाएगा।
ये थे मौजूद
इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एमके सिंह, बाल महिला चिकित्सालय की अधीक्षिका डॉ अभिलाषा मिश्रा, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीमा सिंह, यूनिसेफ से डॉक्टर हरेंद्र पवार, डब्ल्यूएचओ से डॉक्टर पुनीत मिश्रा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शिप्रा यादव तथा सीएमओ कंट्रोल रूम से डॉक्टर एस के सक्सेना भी उपस्थित थे।