लखनऊ। धनवंतरी सेवा केंद्र की ओर से बुधवार को ट्रामा सेंटर के मरीजों के लिए 11 स्ट्रेचर प्रदान किया गया। यह अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने दिया।
इस दौरान किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. मदनलाल ब्रह्मभट्ट, ट्रामा सेंटर के सीएमएस प्रो. यूबी मिश्रा, प्रो. सूर्यकांत, विभागाध्यक्ष, रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग एवं अध्यक्ष धन्वंतरि सेवा केंद्र, केजीएमयू, लखनऊ, प्रो. संदीप तिवारी, प्रभारी ट्रामा सेंटर एवं अवधेश नारायण सहित अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद थे।