लखनऊ। नेशनल हेल्थ मिशन की 100 बेड के विस्तार की योजना क्वीन मेरी अस्पताल में पूरी होने को लेकर संशय है। चार साल पुरानी यह योजना ठंडे बस्ते जाती हुई दिखाई दे रही है। 100 बेड के इस नई बिल्डिंग के जनवरी में शुरू होना का दावा पिछले साल नवंबर में कर दिया गया था। छह माह बीत गए लेकिन काम जस का तस पड़ा हुआ है।
232 बेड पर ही मरीजों का इलाज
बता दें कि क्वीन मेरी में बेड की संख्या कम होने के चलते जच्चा-बच्चा को परेशानी हो रही है, यही नहीं एक बेड पर दो से तीन मरीजों का इलाज किया जा रहा है। यहां संख्या और ज्यादा होने पर जमीन के अलावा और कहीं इलाज की संभावना नही है। बता दें कि अभी 232 बेड पर ही मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इस मामले पर कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।